रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी तीसरे मैच में छग के 293 रन

रायपुर, 27 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रनजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनांक 26 - 29 अक्टुबर 2024 को कोयम्बटुर में तमिलनाडु टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रांरभिक बल्लेबाज आयुश पांडे ने षानदार पारी खेलते हुये रनजी मैचों में अपना पहला षतक जडा तथा 124 रन बनाये। साथी बल्लेबाज ऋशभ तिवारी ने 46 रन बनाये तथा आयुश के साथ प्रथम विकेट के लिये 124 रनों की साझेदारी की। संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी 68 रन तथा संजित देसाई 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहें हैं। संघ ने बताया कि दोनों ने अब तक तिसरे विकेट के लिये 95 रनों की साझेदारी की । तमिलनाडु की ओर से अजित राम तथा एम मोहम्मद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने 293 रन बना लिये हैं।

रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी तीसरे मैच में छग के 293 रन
रायपुर, 27 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी.सी.सी.आई. द्वारा रनजी टंॉफी 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच दिनांक 26 - 29 अक्टुबर 2024 को कोयम्बटुर में तमिलनाडु टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिये है। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रांरभिक बल्लेबाज आयुश पांडे ने षानदार पारी खेलते हुये रनजी मैचों में अपना पहला षतक जडा तथा 124 रन बनाये। साथी बल्लेबाज ऋशभ तिवारी ने 46 रन बनाये तथा आयुश के साथ प्रथम विकेट के लिये 124 रनों की साझेदारी की। संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ की ओर से अनुज तिवारी 68 रन तथा संजित देसाई 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहें हैं। संघ ने बताया कि दोनों ने अब तक तिसरे विकेट के लिये 95 रनों की साझेदारी की । तमिलनाडु की ओर से अजित राम तथा एम मोहम्मद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने 293 रन बना लिये हैं।